लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों (lok Sabha Election Results) के बाद जबसे मोदी की बैसाखी सरकार बनी है तब से ही बिहार को विशेष राज्य (Special State) का दर्जा देने की मांग ने खूब ज़ोर पकड़ा है. नई एनडीए सरकार (NDA Government) बनने के बाद एनडीए की पहली ही बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने अपने समर्थन की कीमत मांग ली थी. बिहारी बाबू ने तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने बड़ी चतुराई से कहा था – अब बिहार का भी सब काम हो ही जाएगा. जो कुछ भी बचा हुआ है, उसको भी कर देंगे. अब लगता है उनकी वो मांग असर कर गई है. असर करती भी क्यों नहीं.आखिर कितनी बार मोदी सरकार (Modi government) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मांगों को दरकिनार करते रहेंगे और अब तो वैसे भी चांस नहीं लिया जा सकता क्योंकि जेडीयू (JDU) अब मोदी सरकार की बैसाखी सरकार का सबसे अहम हिस्सा है.