पिछले कुछ दिनों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) का यूनियन बजट (Union Budget) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है बिहार (Bihar) को मिलने वाले हज़ारों करोड़ के स्पेशल पैकेज (Special Package) की. क्योंकि मोदी सरकार (Modi Government) ने सबसे बड़ा खज़ाना देश के 28 राज्यों में से सिर्फ बिहार के लिए खोला है. लेकिन यहां ये समझना ज़रूरी है कि इसका फायदा बिहार की जनता को कैसे मिलेगा. क्या इस बजट के बाद बिहार की गरीबी औऱ पिछड़ापन दूर होगा. क्योंकि जैसा आज तक हम देखते आए हैं कि आज़ादी के पहले और बाद से ही बिहार से बड़े-बड़े नेताओं और अफसरशाहों की फौज निकलती आई है.