इस बार होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हालत काफी खराब नज़र आ रही है… पार्टी भले ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही हो लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही दिख रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि टिकट वितरण को लेकर इस वक्त तमाम राजनीतिक दलों में असंतोष नज़र आ रहा है लेकिन बीजेपी में अलग ही लेवल की बगावत देखने को मिल रही है. बेशक दस साल बाद सत्ता में वापसी की आस लगा रही कांग्रेस को भी इससे बीजेपी पर तंज कसने का मौका मिल गया है. लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि खुद कांग्रेस भी हरियाणा में लंबे वक्त से गुटबाजी का शिकार रही है. इसी वजह से वो इस बार सबसे ज्याद सोच विचार करके अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है.