लोकसभा (Lok Sabha) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुत्व (Hindutva) पर बयान के बाद से हंगामा मचा हुआ है. कथित विवादित भाषण के कुछ अंश रिकॉर्ड से हटा दिए गए. जानिए, संसद में किसी लीडर के भाषण के अंश कब रिकॉर्ड से हटा दिए जाते हैं. क्या हटाए हुए शब्द दोबारा जोड़े जा सकते हैं, या क्या इसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है?