वरिष्ठ वकील (senior lawyer) डॉ. ए पी सिंह (dr. ap singh) ने दावा किया है कि कोलकाता रेप और मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय का केस बेहद कमजोर है.. इसमें कानूनी रूप से दम नहीं है। हालांकि डॉ. ए पी सिंह से भी आरोपी संजय रॉय के परिवार वालों ने संपर्क किया था.. लेकिन वो ये केस नहीं लड़ रहे हैं… आखिर किन तथ्यों के आधार पर डॉ. ए पी सिंह इस केस कमजोर और संजय रॉय को बेकसूर बता रहे हैं.. देखिए एक्जीक्यूटिव एडिटर शिवेंद्र श्रीवास्तव के साथ ये खास बातचीत…
