बीते सोमवार की सुबह आठ बजकर 55 मिनट में एक रेल हादसा हुआ,। पश्चिम बंगाल (west bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (new jalpayiguri railway station) से 10 किलोमीटर दूर कंचनजंगा एक्सप्रेस (kanchanjunga express) पर मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (kanchanjanga express train) के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे को लेकर जांच कमेटी बनाई गई थी, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में मानवीय भूल, सिग्नल की अवहेलना यानी सिग्नल ओवर शूट, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम खराब होना पाया गया है। इस भीषण दुर्घटना में मालगाड़ी का सह ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मामले में मालगाड़ी के मृतक चालक के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसने सिग्नल को पार कर लिया था