Arshad Warsi: अरशद वारसी (arshad warsi) ने दो वाकये बताए हैं, जब जया बच्चन (jaya bachchan) उन पर भड़क गईं और फटकार लगाई थी। अरशद ने बताया कि एक बार उन्हें चड्डी-बनियान में देख जया नाराज हुईं और मैसेज भेजा। अरशद वारसी (arshad warsi) ने जब जया बच्चन की एक फिल्म को बकवास बताया तो भी एक्ट्रेस भड़क गईं।
