Lok Sabha Result 2024: चार जून के नतीजों ने तो सबको चौंका दिया । लोकसभा (lok sabha) में पूर्ण बहुमत पाने के लिए 272 सीटें जीतनी पड़ती हैं और भाजपा (bjp) अपने बूते इस आकड़े तक पहुंचने से 32 सीटें पीछे रह गई ।80 लोकसभा (lok sabha) सीटों वाले राज्य यूपी (up) से बीजेपी (bjp) को पिछली बार की तरह 60 से अधिक सीटों की उम्मीद थी लेकिन पार्टी बुरी तरह पिछड़ गई । समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने उससे अधिक सीटें जीत लीं जबकि बीजेपी (bjp) को मात्र 33 सीटों से संतोष करना पड़ा । इस बीच एक सवाल है जो सबके जहन में बार-बार उठ रहा है कि यूपी में बीजेपी (bjp) का कमज़ोर प्रदर्शन योगी (yogi) की ग़लती है या केंद्रीय नेतृत्व की नाकामी है।