हमास चीफ इस्माइल हानियेह (hamas chief ismail haniyeh) की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन जो आज हम आपको बताएंगे. शायद वो कहीं.. आपने नहीं सुना हो क्योंकि एक मछुआरे का बेटा हमास चीफ बन जाता है. हमास (hamas) को चुनाव में जीत दिलवाता है, और इजरायल (israel) के खिलाफ डटा रहता है. फिलिस्तीन (palestine) का पीएम तक बन जाता है,,, लेकिन उसके खिलाफ ऐसी साजिश रची जाती है जिसमें अपनों का हाथ होता है. 29 जनवरी 1962 को गाजा के अल-शती रिफ्यूजी कैंप में एक मछुआरे के घर एक बच्चे का जन्म होता है नाम इस्माइल हानियेह रखा जाता है. इस्माइल हानियेह (ismail haniyeh) का परिवार 1948 में अरब-इजराइल युद्ध (arab-israel war) में बेघर हो गया था.