Balasaheb Thackeray History: कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं जिसे लेकर सियासत के तमाम बाहुबली ज़ोर आज़माइश में लगे हैं. सत्ता के लालच में ये लोग जमकर एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं और अपनी-अपनी पार्टी का बखान कर रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में एक महाबली ऐसा भी था जो अपने बयानों से ही मराठियों में गज़ब की ऊर्जा भर देता था. उनके लिखे लेख पढ़कर पूरे महाराष्ट्र में क्रांति नज़र आती थी. उनकी कही एक बात मराठियों के लिए पत्थर की लकीर बन जाती थी. बेखौफ इतने थे कि बेधड़क होकर कुछ भी कह देते थे फिर चाहे उनके उस वक्तव्य से दंगे ही क्यों ना भड़क जाएं. और ज़िद्दी इतने थे कि कभी किसी से माफी मांगना तो दूर, किसी घटना पर शोक तक प्रकट नहीं करते थे.