West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल (west bengal) के दार्जिलिंग (darjeeling) में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। (train accident) मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga express) को पीछे से मारी टक्कर। सोमवार सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga express) के 3 डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अगरतला (Agartala) से सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन (express train) सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुकी थी ट्रेन इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने मारी टक्कर मालगाड़ी के पायलट ने अनदेखा किया सिग्नल, जिसकी वजह से हुई दुर्घटना टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन (express train) का एक चढ़ा डिब्बा अब तक 7 लोगों के शव बरामद हुए। 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी रेस्क्यू के लिए मौके पर NDRF,डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस पहुंचीं। रेल मंत्री, राज्यमंत्री मंत्रालय के वॉर रूम से इस घटना का लिया जायजा ममता बनर्जी ने एक्स पर इस हादसे पर दुख जताया है।