हेमंत सोरेन (hemant soren) को जेल (jail) से छूटे और उन्होंने दोबारा झारखंड (jharkhand) के मुख्यमंत्री (cm) पद की शपथ ले ली है. 31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन (hemant soren) ने सीएम (cm) पद से इस्तीफा दिया था और उनकी जगह चंपाई सोरेन (champai soren) सीएम (cm) बने थे. झारखंड (jharkhand) में चुनाव में सिर्फ 4 महीने बाकी हैं ऐसे में चंपाई सोरेन (champai soren) से इस्तीफा दिलाकर हेमंत सीएम (hemant soren) क्यों बने ? इसे तमिलनाडु (tamilnadu) की राजनीति के उदाहरण से समझना चाहिए. तमिलनाडु (tamilnadu) में जब जयललिता (jayalalitha) सीएम (cm) थीं तो कई बार उनके खिलाफ केस दर्ज हुए और उन्हें जेल जाना पड़ा. उनके जेल जाने पर पनीरसेल्वम सीएम बनते थे और जयललिता (jayalalitha) के बाहर आते ही वो सीएम पद से इस्तीफा दे देते थे. इसी तरह खुद की साफ छवि दिखाने के लिए चुनाव से पहले हेमंत (hemant soren) को ही मोर्चा संभालना होगा