Heat Stroke: तेज़ गर्मी और धूप इस समय कई मुसीबते लेकर आई हैं..अपने आप को धूप से बचाना बहुत ज़रूरी है क्योकिं इससे heat stroke होने का खतरा भी हो सकता है। हीट स्ट्रोक एक life threatning condition होती है. जिसमे आपका body temperature 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है .ये गर्मी और humid conditions में overexertion की वजह से होता है.और अगर समय पर इलाज ना हो तो हीट स्ट्रोक organ failure, coma और मौत की वजह भी बन सकती है। वैसे तो ये किसी को भी हो सकता है पर ये ज्यादातर बच्चो और बुज़ुर्गों को हो सकता है पर इसके साथ athletes, जवान भी इसका शिकार हो सकते हैं. वैसे तो इसके होने के कई कारण हो सकते हैं पर ये कुछ medical conditions की वजह से इसके chances ज़्यादा हो जात हैं।