प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ज्यादा नौकरी विकास और लाल फ़ीताशाही खत्म करने का प्रॉमिस करके भारत का सबसे बड़ा चुनाव जीता और सत्ता संभाली। साल 2014 और फिर 2019 में उनकी फुल majority की सरकार ने बड़े reforms को लेकर उम्मीदें और ऊंचा कर दिया। बात करें पिछले 10 सालों के economic data की तो ये काफी अच्छे और बुरे दौर से गुजरा है, हालांकि इन आंकड़ों को कोरोना महामारी ने काफी खराब कर दिया था, लेकिन फिर भी भारत की इकॉनमी ब्रिटेन को पछाड़ कर 5वें पायदान तक पहुंची। आइए समझते हैं एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानि भारत की अर्थव्यवस्था के अच्छे-बुरे और सबसे ख़राब पहलुओं को…