Haryana Election: 5 अक्टूबर यानी शनिवार को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सिरसा जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं… इसे लेकर प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर रवाना किया गया है. कल होने वाली वोटिंग के लिए तमाम तरह की सुविधाएं जिला प्रशासन की ओर से की गई हैं ताकि वोटर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो इसके लिए अर्धसैनिक बलों से लेकर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सभी पोलिंग बूथ पर लगाई गई है. सिरसा जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार शत प्रतिशत मतदान होगा और शांतिपूर्ण तरीके से होगा.