बिना बरसात आखिर दिल्ली का बवाना (Bawana)डूबा कैसे तो इसका जवाब मुनक नहर (Munak canal) है जिसका एक हिस्सा टूटा और पानी आसपास के इलाके में फैल गया. जब तक प्रशासन कुछ कर पाता बवाना पानी में डूब गया. दिल्ली वालों के लिए मुनक नहर का इस तरह टूटना चिंता की बात है. मुनक नहर को दिल्ली की वाटर लाइफ लाइन (Water life line) माना जाता है इस नहर में पानी हरियाणा (Haryana) से आता है. यह दिल्ली के एक बड़े हिस्से की प्यास बुझाती है. इसके बावजूद इस नहर का एक हिस्सा टूट गया, जबकि इसकी अहमियत को देखते हुए इस नहर की पेट्रोलिंग तक होती है,