Prime Minister Narendra Modi: तीसरी बार सरकार बनने से पहले यानी चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश की जनता से ये वादा किया था कि पिछले 10 साल में जो भी काम हुए, वो तो बस ट्रेलर था… अभी बहुत कुछ करना बाकी है. इसका मतलब ये था कि चुनाव से पहले ही मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने तीसरे कार्यकाल का रोडमैप (Roadmap) तैयार कर लिया था. उनके तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में भी बहुत से एजेंडे शामिल थे लेकिन वो सब धरातल पर कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं… क्योंकि पीएम मोदी की तीसरी सरकार बने 35 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक ना तो कोई बड़ा फैसला लिया गया है और ना ही किसी तरह का रोडमैप दिखाई दिया है.