Congress MLA Maman Khan: हरियाणा में चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं… जैसे-जैसे तारीख करीब आ रही है लोगों के साथ नेताओं में भी बेचैनी बढ़ती जा रही है… वहीं चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में करने के लिए हर पार्टी… हर नेता तरह के हथकंडे आजमा रहा है… ऐसा ही कुछ कांग्रेस विधायक विधायक मामन (Congress MLA Maman Khan) खान ने किया है…इस बार मामन ने कुछ ऐसा कह दिया है जो उनके गले की फांस बन सकता है.
