अब कांग्रेस (congress) आप (aap) को कोस रही है और बता रही है कि कैसे अब केजरीवाल (kejriwal) की कुर्सी जा सकती है. जी हां अब केजरीवाल (kejriwal) के खिलाफ कांग्रेस (congress) खुलकर मैदान में आ गई है. इस वक्त दिल्ली (delhi) में आप (aap) और कांग्रेस (congress) आमने सामने हैं. दिल्ली (delhi) में जब से ये खबर सामने आई है कि दिल्ली (delhi) में बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी होगी तब से कांग्रेस (congress) आप के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. यानी कांग्रेस ये बताना चाहती है कि दिल्ली में कांग्रेस अपने दम पर विधानसभा चुनाव (vidhan sabha election) जीत सकती है,, और उसे अब आप के सहारे की जरूरत नहीं है|