यूपी में कांवड़ (Kawad Yatra) रास्तों पर पड़ने वाली दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा,, इसमें दुकान मालिक का नाम और डिटेल (Name and Details) लिखी जाएगी,सीएम योगी (CM Yogi) ने इसका आदेश दिया है,सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की शुद्धता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है,इसके अलावा, हलाल सर्टिफिकेशन (Certification) वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी,लेकिन सवाल है कि ऐसा क्यों किया गया दुकान कोई सी भी हो होगा तो उस पर फल सब्जी या सामना ही इसके लिए तर्क था कि इससे कांवड़ यात्रियों में कंफ्यूजन (Confusion) नहीं होगा,मतलब, दुकानदार का धर्म पता चल सकेगा, फिर क्या था….