लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में बीजेपी (bjp) की उम्मीद के मुताबिक इस बार नतीजे नहीं आए देश के जिन राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन 2024 में ठीक नहीं रहा, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश (uutar pradesh) की हो रही है. यूपी (up) में बीजेपी (bjp) 62 लोकसभा सीटों (lok sabha seat) से घटकर इस बार सिर्फ 33 सीट पर ही नहीं सिमटी बल्कि उसका वोट शेयर (vote share) भी 8.50 फीसदी कम हो गया, और अब यूपी की हार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (bhupendra chaudhary) ने 80 सीटों पर पार्टी के 40 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक के आधार पर तैयार 15 पेज की रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है. लेकिन ये सवाल उठ रहा है कि ये रिपोर्ट तब क्यों नहीं दी गई जब कार्यसमीति की बैठक हुई थी और तो और इस रिपोर्ट को तैयार करने में केशव प्रसाद मोर्य (keshav prasad maurya) भी शामिल थे. जो किसी दूसरी तरफ भी इशारा कर रही थी