लोकसभा (lok sabha) की पांच सीटें जीतने के बाद भले ही कांग्रेस हरियाणा (congress haryana) में सरकार बनाने के सपने संजो रही है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियां बताती है कि कांग्रेस (congress) के लिए हरियाणा (haryana) में जीत अभी भी दूर की कोढ़ी ही है, क्योंकि संगठनात्मक शक्ति, कार्य योजना और नेतृत्व क्षमता के चलते बीजेपी के सामने कांग्रेस (congress) अभी भी कहीं नहीं ठहरती। ये बातें हरियाणा में BJP नेता बिप्लब देब (biplab deb) की तरफ से की जा रही हैं।