देशभर के मधुमक्खी पालक (honey bee farming) इन दिनों बड़ी मुसीबत झेलने को मजबूर हैं। दरअसल पिछले चार महीनों से शहद कंपनियों (honey company) ने इनसे शहद लेना बंद कर दिया है। मधुमक्खी पालकों (honey bee farming) का कहना है कि ब्रांडेड कंपनियां (branded company) उनसे लागत मूल्य से भी नीचे के दामों पर शहद खरीदने की मांग रख रही हैं जिसके चलते इनके सामने भुखमरी जैसे हालात बन गए हैं। आलम ये है कि सरकार ने मुधमक्खी पालन (honey bee farming) के गुर तो सिखा दिया लेकिन इस मुसीबत में कोई भी दखल नहीं होने से परेशान हाल किसान दर दर भटकने को मजबूर दिख रहे हैं।