1993 के मुंबई दंगों में एक आरोपी सैय्यद नादिर शाह को 31 साल बाद फिर गिरफ्तार किया गया है। 65 साल का नादिर शाह अब्बास खान दंगों के बाद एक बार गिरफ्तार हुआ था लेकिन जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था.. आखिरकार मुंबई पुलिस ने उसे 31 साल बाद फिर गिरफ्तार कर लिया है।