बॉलीवुड (bollywood) के बिग बी अमिताभ बच्चन (big b amitabh bachchan) सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर वो अपनी पुरानी तस्वीरें और कविताएं शेयर करते रहते हैं। पर अमिताभ (amitabh) ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की, जिसे एक राइटर ने अपनी पक्तियां बताकर उनसे 32 रुपए की मांग कर दी।