Waris Pathan: अक्टूबर की शाम मुंबई में अज्ञात बदमाशों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की…जिसमें से 3 गोली उन्हें जा लगीं और उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किए जाने के बाद एआईएमआईएम नेता वारिस पठान भड़क उठे. उन्होंने शिंदे सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.