Neena Gupta On Panchayat 3 :अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत 3’ हाल ही में रिलीज हुई है। वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सचिव जी, प्रधान, मंजू देवी और बनराकस जैसे किरदारों को एक बार फिर स्क्रीन पर देखकर फैंस बेहद खुश हैं। ऐसे में मंजू देवी यानि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान शो से जुड़े किस्से शेयर करती नजर आयी हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच रहता था ऐसे में शूट के दौरान बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी।
शूटिंग के दौरान झेली गर्मी
नीना ने बताया कि ‘पंचायत 3’की शूटिंग गर्मी के मौसम में हुई थी। इस दौरान चिलचिलाती धूप को बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल होता था। उन्होंने आगे कहा, ‘हमें 45 से 47 डिग्री के तापमान में शूटिंग करनी थी। इस बार मुझे बाइक से गिरना पड़ा। सड़क पर कंकड़ और बजरी थी और ऊपर से धूप थी। यह हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण था, अभिनेताओं के लिए, तकनीशियनों के लिए। अभिनेता कम से कम अपने खाली समय में प्रशंसकों के साथ छाया में खड़े हो सकते थे। इसे शूट करना शारीरिक रूप से बहुत कठिन था और शायद इसीलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह बहुत वास्तविक है, इसलिए लोग इससे जुड़ते हैं।’
पंचायत के ‘सचिव जी’ ने आईआईटी से पढ़ाई कर क्यों पकड़ी एक्टिंग की राह?
अपनी सफलता के लिए खुश हैं नीना
नीना गुप्ता ने लगातार मिल रहे काम और अपनी सफलता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत ही रोमांचक चरण है। मैं इस चरण के लिए हर दिन कम से कम दो-तीन बार भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, मुझे पंचायत और अन्य काम मिले। इस समय मैं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रही हूं और उम्मीद कर रही हूं कि मुझे अच्छा काम मिले, क्योंकि केवल काम ही आपको जीवन में आगे बढ़ा सकता है। काम नहीं है तो बहुत परेशानी होती है, काम है तो जीवन सुखी रहता है।’
‘पंचायत 3’ ने जीता दर्शकों का दिल
पंचायत के तीसरे सीजन में सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है। जितेंद्र कुमार ने हमेशा की तरह सचिव जी के किरदार में दर्शकों का दिल जीता। नीना गुप्ता गांव की प्रधान के रूप में फुल स्वैग में नजर आईं तो वहीं, उनके पति यानि प्रधान जी ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया। सीजन 3 में विधायक का किरदार निभाने वाले पंकज झा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। विधायक के किरदार में पंकज झा पर दर्शकों को कभी गुस्सा आता तो कभी उसे देखकर दया आ जाती है। भूषण यानि बनराकस के किरदार दुर्गेश कुमार ने भी कमाल की एक्टिंग की है।
ये हैं TVF की 5 जबरदस्त वेब सीरीज, IMDB पर मिली है हाई रेटिंग