Karnataka: इन दिनों कर्नाटक की सियासत में हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है। इस बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कुमारस्वामी बर्खास्त करने की मांग
इतना ही नहीं डीके शिवकुमार ने यह भी कहा है कि अश्वलील वीडियो वायरल करने के लिए कुमारस्वामी जिम्मेदार हैं। उन्होंने जेडीएस नेता को कहानी का मेन किरदार, निर्देशक और निर्माता भी कहा है। अपने बयान में उन्होंने कुमारस्वामी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की।
मीडिया से बातचीत के दौरान शिवकुमार ने कहा,’कुमारस्वामी पेन ड्राइव मामले के बारे में सब कुछ जानते हैं। एक वकील (देवराजे गौड़ा) और अन्य लोग बोल रहे हैं। कुमारन्ना (कुमारस्वामी) मेरा इस्तीफा चाहते हैं, ऐसा लगता है कि वोक्कालिगा नेतृत्व के लिए प्रतिस्पर्धा है। मुझे इस्तीफा देने दीजिए, जैसा वह ऐसा चाहते हैं।’
कुमारस्वामी पर लगे कई गंभीर आरोप
उन्होंने आगे कहा कि कुमारस्वामी को ब्लेकमेलिंग में बादशाहत हासिल है। वह कई अधिकारियों, राजनेताओं को धमकी देते रहते हैं। इसके अलावा उनके पास करने को कुछ नहीं है। उन्हे करने दीजिए।
सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले कुमारस्वामी ने मंगलवार को ये भी दावा किया कि उनके को कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो वाले 25,000 पेन ड्राइव चुनाव से पहले बांटे गए थे। बता दें कि मामले की जांच के लिए 28 अप्रैल को कांग्रेस सरकार द्वारा गठित विशेष जांच कमेटी को भी बदनाम करने की मांग की थी। क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे थे।