भारत की सबसे सुंदर झीलों में से एक डल झील (Dal Lake) का सौंदर्य देखते ही बनता है। डल झील के शिकारे या हाउसबोट (House Boat) आज भी सैलानियों की पहली पसंद हैं.. श्रीनगर (Srinagar) में तमाम होटल, रिसॉर्ट हैं लेकिन सैलानी इन हाउसबोट्स में रहकर झील का आनंद उठाना पसंद करते हैं। हज़रतबल तक की सैर इन शिकारों में की जा सकती है। झील के बीचों बीच लगने वाले बाजार और दुकानों से आप दुनिया जहां का कोई भी सामान खरीद सकते हैं। कमल के फूल, पानी में बहती कुमुदनी और तरह-तरह की वनस्पतियां झील की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से डल झील को नुकसानदेह काई यानी एल्गाई ने अपनी चपेट में ले लिया था। झील का नीला पानी हरा-हरा दिखने लगा था, झील में सिल्ट इतनी जम गई कि कई शिकारा इसकी तह से टकराने लगे ।