ICC World Cup 2023 का भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में 19 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को 3 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है, जबकि बांग्लादेश ने अपना शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अगर बात करें दोनों टीमों के रिकॉर्ड की तो वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 40 मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं, बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत मिली है। जबकि, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था।
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम।