पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी में प्रमुख नेताओं को लेकर जा रहा एक सैन्य विमान आसमान से गायब हो गया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि विमान में उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा समेत 10 अन्य लोग सवार थे। विमान से पूरी तरह संपर्क टूट गया है। विमान की सही लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है।
DEVELOPING: More than 7 hours after it should have landed, a plane carrying Malawi's vice president Saulos Chilima is still missing.
— Larry Madowo (@LarryMadowo) June 10, 2024
"All efforts by aviation authorities to make contact with the Aircraft since it went off the radar have failed thus far,' authorities say pic.twitter.com/zfGBrZgTCM
मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। विमान के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारी उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक विमान का कोई पता नहीं लगा है। विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे उड़ान भरी थी और उसमें 51 वर्षीय चिलिमा के साथ 9 अन्य व्यक्ति सवार थे।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मलावी के राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय बलों को विमान का पता लगाने के लिए तत्काल खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति बहामास जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, विमान अपनी मंजिल म्ज़ुज़ु में लैंड करने से नाकाम रहा. म्ज़ुज़ु मलावी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है।