Dilip Ghosh Controversial Statement: भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को एक नोटिस जारी किया है। जेपी नड्डा ने पार्टी के नेता दिलीप घोष से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर उनकी टिप्पणी को लेकर जवाब मांगा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक पत्र लिखकर कहा है कि दिलीप घोष की टिप्पणी अशोभनीय और असंसदीय होने के साथ-साथ पार्टी की पंपराओं के विपरीत है। भाजपा सुप्रीमों ने पार्टी के नेता की टिप्पणियों की निंदा करते हुए दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें, दिलीप घोष इस बार बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दिलीप घोष द्वारा दिए गए विवादित बयान के कारण विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को टीएमसी के चुनावी नारे ‘बांग्ला निजेर मेयेके चाई’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) पर विवादित बयान दिया है। वीडियो क्लिप में दिलीप घोष ने कहा,’जब वह गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि वह गोवा की बेटी हैं। त्रिपुरा में वह कहती हैं कि वह त्रिपुरा की बेटी हैं। पहले उन्हें अपने पिता की पहचान करनी चाहिए।’
तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह टिप्पणी भाजपा के डीएनए को दर्शाती है। टीएमसी ने इस वीडियो को लेकर घोष के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि दिलीप घोष ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
पश्चिम बंगाल की महिला एंव बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने घोष से माफी की मांग की है। शशि पांजा ने दिलीप घोष की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘यह टिप्पणियां भाजपा खेमे के डीएनए को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की महिला विरोधी मानसाकिता की बू आती है। निर्वाचन आयोग को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।’
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लेकर दिलीप घोष द्वारा दिये गये विवादित बयान को लेकर टीएमसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा ‘हमारे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मौत की धमकियां जारी करने से लेकर मां दुर्गा की वंशावली पर सवाल उठाने तक, सीमाओं को पार करने का उनका एक लंबा इतिहास रहा है। लेकिन कल, उन्होंने श्रीमती को यह सुझाव देकर वास्तव में खुद को आगे बढ़ाया। @MamataOfficial’पहले अपने पिता की पहचान करनी चाहिए।’भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी असंसदीय भाषा और भद्दे प्रहार अस्वीकार्य हैं!’
भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बेनर्जी को लेकर दिये विवादित बयान पर खेद जताया है। वह पार्टी द्वारा जारी किए नोटिस का जवाब आधिकारिक रूप से देंगे।