श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, गंगा आरती में हुए शामिल

30 मई को रजनीकांत ऋषिकेष पहुंचे थे और 31 मई को उन्होंने ‘बद्रीनाथ’ और ‘केदारनाथ’ की यात्रा की है। इसके बाद एक्टर द्वाराहाट भी जाएंगे। रनजीकांत फिल्मी करियर के साथ-साथ इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा भी कर रहे हैं...
rajinikanth

Superstar Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक्टर इन दिनों उत्तराखंड में हैं। थलाइवा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ में बदरीविशाल के दर्शन किए। आज रात रजनीकांत बदरीनाथ में ही बिताएंगे।

आध्यात्मिक यात्रा पर हैं रनजीकांत

30 मई को रजनीकांत ऋषिकेष पहुंचे थे और 31 मई को उन्होंने ‘बद्रीनाथ’ और ‘केदारनाथ’ की यात्रा की है। इसके बाद एक्टर द्वाराहाट भी जाएंगे। रनजीकांत फिल्मी करियर के साथ-साथ इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा भी कर रहे हैं। इसके पहले रजनीकांत यूपी के कुछ मंदिरों में घूमने आए थे और अब दूसरी जगहों पर भी जा रहे हैं।

गंगा आरती में भी शामिल हुए सुपरस्टार रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार देर शाम जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट से ऋषिकेश पहुंचे थे। उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा शीशमझाड़ी में स्थापित दयानंद आश्रम में रात्रि विश्राम किया। यहां उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर माथा टेका। संध्याकालीन गंगा आरती में भी वे शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- तन पर वर्दी, होठों पर ‘मां तुझे सलाम…’, परफॉर्म कर रहे रिटायर्ड फौजी की मौत,

आत्मिक शांति तथा आध्यात्मिक का अनुभव- रजनीकांत

रजनीकांत की इस यात्रा में उनके दो दोस्त भी शामिल हैं। पुलिस की सुरक्षा के बीच आज रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) को ‘बद्रीनाथ’ और ‘केदारनाथ’ मंदिरों में दर्शन कराया गया। रजनीकांत ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा आध्यात्मिक अनुभव के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ प्रति वर्ष आते हैं।

‘वेट्टैयान’ में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत

रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘वेट्टैयान’ में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा वह लोकेश कनगराज की ‘कुली’ का भी हिस्सा होंगे। 

यह भी पढ़ें- June 2024 OTT Release: पूरे महीने छाया रहेगा इन वेब सीरीज का भौकाल


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Delhi Election Counting Time
कितने बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, कहां-कहां होगी वोटों की गिनती?
Mahakumbh Fire
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक
Reserve Bank Of India News
RBI का आम आदमी को तोहफा, 5 साल बाद रेपो रेट में 0.25% की कटौती
Arvind Kejriwal Meeting
अरविंद केजरीवाल ने बुलाई 70 उम्मीदवारों की बैठक, जानें पूरा मामला
Schools Bomb Threat
दिल्ली-नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस जांच में जुटी