उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के वनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में कल यानि गुरुवार को देर रात जमकर हिंसा हुई, इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया। तनाव को देखते हुए जिले के सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
क्यों भड़की हिंसा की आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को को नगर निगम ने ‘अवैध’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद इलाके में हिंसा की स्थिति पैदा हो गई। हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस प्रशासन कि ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए। इस घटना पर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में कुल 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 लोग घायल हो गए। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम (अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है। आदेश में साफ कहा या है कि अगले आदेश तक लोगों को दुकानें, व्यावसायिक संस्थान, उद्योग और स्कूल इत्यादि पूर्ण रूप से बंद रखने होंगे। इस दौरान केवल हॉस्पिटल और मेडिकल दुकानें ही खुली रहेंगी। यह आदेश शासकीय सेवक, पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल पर लागू नहीं होगा।
बता दें कि, पिछले कई बीते कई दिनों से प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम सरकारी जमीनों पर बने अवैध भवनों और धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने में लगी हुई है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। इसी को लेकर ये घटना घटी।