श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

राज्यसभा चुनाव: अखिलेश की उम्मीद पर फिर सकता है पानी, पार्टी को क्रोस वोटिंग का डर

Akhilesh Yadav comment on bharatiya janata party lok sabha election 2024

आज उत्तरप्रदेश की दस राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान होगा। 10 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और समाजवादी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उम्मीद की जा रही है कि दस में भाजपा के सात उम्मीदवार जीत जाएंगे। वहीं, सपा को तीन सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है। वोटिंग से पहले समाजवादी खेमे में चिंता है। चिंता है उनके तीन विधायकों का कल शाम की मीटिंग में ना पहुंचना। सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की कुछ विधायक क्रोस वोटिंग कर सकते हैं।

सोमवार रात सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। इस रात्रिभोज में सपा के कुछ विधायक नहीं पहुंचे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सपा के आठ विधायक रात्रिभोज से गायब थे। अगर ये विधायक क्रोस वोट करते हैं तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा और भाजपा अपना आठ उम्मीदवारों को विजयी बना लेगी।

कुछ सपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी उसके विधायकों पर दबाव बना रही है। वहीं, सपा नेता जाहिद बेग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बगावत करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।बेग ने आगे कहा, “बहुत से लोग नहीं आए। शायद वे अपने काम में व्यस्त हैं… ‘बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी’…अगर उन्होंने कोई पैसा लिया है तो लोग उन्हें मारेंगे।” जूतों के साथ…”

चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी उनकी पार्टी के विधायकों पर दबाव बना रही है ताकि वे राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करें। भाजपा पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कह, “सरकार आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों पर दबाव बना रही है। वे इसी तरह काम करते हैं। वे डर पैदा करते हैं, लोगों को धमकाते हैं, उन पर एजेंसी की कार्रवाई के लिए उकसाते हैं या कोई पुराना मामला उठाकर उन पर दबाव बनाते हैं। ये सब नहीं चलेगा।”

सूबे में हाल ही में कुछ घटनाक्रम के बाद बीजेपी की स्थिति पहले से मजबूत नजर आ रही है। पहले जयंत चौधरी से बीजेपी के साथ आ गए तो अब राजा भैया की जनसत्ता दल-लोकतांत्रिक। राजा भैया ने भी अपनी पार्टी के दो विधायकों का समर्थन देने का वादा किया।

जयंत चौधरी पहले ही भाजपा के समर्थन का एलान कर चुके हैं। इस एलान के बाद कल यानि सोमवार को रालोद के नौ विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और एनडीए सहयोगियों के साथ लोक भवन में एक रणनीति सत्र में भाग लिया।

सपा के 3 प्रत्याशियों के लिए 111 वोट की जरूरत है।सपा कें पास 107 ही वोटर है और अगर पल्लवी पटेल को नही जोड़ा तों 106 ही वोटर होगे। और भाजपा के 8 प्रत्याशियों कों 296 वोटों की जरूरत पड़ेगी जबकि उनकें पास 286 वोटों की संख्या है। सपा की तरफ से जया बच्चन,रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन चुनाव में खड़े हो रहे है और भाजपा की तरफ से सुधंशु त्रिवेदी अमरपाल मौर्य तेजवीर सिंह साधना सिंह संजय सेठ संगीता बलवंत बिंद आरपीएन सिंह नवीन जैन चुनाव के लिए मैदान में उतरेगें।वोटिंग का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में कुल 403 सदस्यीय है और अभी 399 ही सदस्य है। भाजपा के एक सदस्य आयोग है। और तीन सदस्य जेल मे है। जिनमें से जेल मे बंद विधायकों में सपा विधायक रमाकांत यादव आजमगढ़ की फूलपुर पवई मऊ के सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी और कानपुर के विधायक हाजी इरफान सोलंकी शामिल है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “…भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी…” अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।”


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य