प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार देर रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री का काफिला जब एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस की ओर बढ़ रहा था तो उन्होंने अचानक अपनी कार से निकलकर हाल ही में बने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया।
पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैँ। वह आज यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री गुरूवार को देर रात वाराणसी पहुंचे थे। सीएम योगी, बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। पीएम मोदी का काफिला जब एयरपोर्ट से बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्टहाउस के लिए बढ़ा तो प्रधानमंत्री ने अपनी गाड़ी से अचानक बाहर निकलकर रास्ते में पड़ने वाले हाल ही में बने शिवपुर-फुलवारिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘’काशी में उतरकर शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रही है।‘’