Pilibhit Suicide Case: पीलीभीत में प्रेमी से प्यार में धोखा मिलने पर महीने से न्याय की आस में थाने के चक्कर लगा रही दुष्कर्म पीड़िता आखिरकार हार गई। बुधवार को जहर खाकर अमरिया थाने पहुंची युवती की बरेली में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। बरेली में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत से पूर्व जारी वीडियो में युवती ने अमरिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तू जहर खा ले मैं जवाब दे दूंगा, थाना प्रभारी पर आरोप
वीडियो में युवती ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एसओ साहब ने कहा तू जहर खा ले मैं जवाब दे दूंगा। लड़के की तरफ से पैसा आ गया। युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस उसका सपोर्ट कर रही है। मेरी तरफ से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई। वहीं, थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि विषाक्त पदार्थ खाकर आने की जानकारी के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने आठ महीने पहले इसी थाना क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कोई सबूत न मिलने के कारण पुलिस ने तीन महीने पहले मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।
Read More: प्रेमी के घर पर प्रेमिका ने तोड़ा दम, सुसाइड नोट में खुले कई राज
फाइनल रिपोर्ट लगने की जानकारी होने पर युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बुधवार को युवती को जानकारी मिली कि आरोपी युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है। इस पर युवती थाने पहुंची और पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने समझाना चाहा तो युवती ने थाने आने से पूर्व जहर खा लेने की बात कही।
इलाज के दौरान मौत
इसके बाद अमरिया पुलिस ने युवती को पुलिस जीप से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। युवती की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात को उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के सवा तीन बजे युवती की मौत हो गई।
पिछले सात सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
क्षेत्राधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य के मुताबिक, जांच में सामने आया कि युवती का कस्बे के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जो कि पिछले सात सालों से चल रहा था। युवक उसका पड़ोसी है। युवक द्वारा युवती से शादी का वादा किया गया था। वह ढाई साल पहले दुबई चला गया था। दुबई से लौटने के बाद जब युवती ने युवक से शादी की बात कही तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। 10 अक्टूबर को युवक ने किसी अन्य दूसरी युवती से शादी कर ली थी।
Read More: पति बना हैवान, खाने में रोटी कम पड़ी तो पत्नी को उतारा मौत के घाट
मौर्य के मुताबिक, मामले में युवती द्वारा पूर्व में जो तहरीर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना अमरिया द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। युवती के परिजनों से बातचीत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।