Hathras Accident: यूपी के हाथरस में मंगलवार को सत्संग में मची भगदड़ में 116 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हैं। अब यूपी पुलिस ने इस मामले में मुख्य सेवादार देव प्रकाश और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी कि पुलिस ने सत्संग करने वाले भोले बाबा के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की है।
पुलिस के अनुसार, सत्संग के आयोजन के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन पुलिस से 80000 श्रद्धालुओं के शामिल होने की ही अनुमति मांगी गई थी और इसी के हिसाब से प्रशासन ने सत्संग कार्यक्रम स्थल पर इंतजाम किए थे, लेकिन सत्संग में ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे। पुलिस का कहना है कि सत्संग के आयोजकों ने पुलिस से श्रद्धालुओं की संख्या को छिपा रखा था।
Read More- हाथरस हादसे पर PM मोदी-अमित शाह समेत कई नेताओं ने जताया शोक
Hathras Accident: बाबा ने नहीं किया कोई सहयोग
पुलिस ने बताया कि जब सत्संग के दौरान आग लगी और भगदड़ मची, तब बाबा के सेवादार और आयोजकों ने किसी की कोई मदद नहीं की, वो सबकुछ बस चुपचाप देखते रहे और बाद में वो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया है।
Hathras Accident: हाथरस सत्संग घटना का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के एक गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, जिसमें भारी संख्या में उनके भक्त पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है।
Read More- अस्पताल में लाशों का ढेर देख पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत