श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

‘दबदबा है और वो रहेगा’, यौन शोषण के आरोपों में फंसे बृजभूषण सिंह के पास कितना है खजाना?

brij bhushan sharan

Brij Bhushan Singh: कैसरगंज से सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कोर्ट ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में आरोप तय कर दिए हैं। इसके बाद अब उन पर ट्रायल शुरू किया जाएगा। ऐसे में अब वो लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। उनकी जगह उनके बेटे को चुनावी टिकट दिया गया है। लेकिन, क्या आपको पता है कि बृजभूषण सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी काफी लोकप्रिय है। साथ ही अपने क्षेत्र के सबसे अमीर लोगों में भी शामिल हैं।

करोड़ों के मालिक हैं बृजभूषण सिंह

साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह ने पास कुल करीब 10 करोड़ रुपये (9,89,05,402 रुपये) की संपत्ति है। इसके अलावा उनपर 6 करोड़ से ज्यादा (6,15,24,735) की देनदारी है। साथ ही उनके पास कुल 40,185,787 रुपये की चल-अचल संपत्ति भी है।

करोड़ों की जमीनों का अंबार

बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह का पैतृक गांव विष्णोहरपुर है। यहां उनका दो मंजिला मकान है, जो करीबन कई एकड़ में फैला है। इसी घर में कई बड़े बगीचे और जिम के साथ ही पार्किंग एरिया भी है। एक अस्तबल और 70 गायों एक शेड है। अस्तबल में दो घोड़े हैं। इसके अलावा उनके पास करीब 1 करोड़ की एग्रीकल्चर जमीन है। जबकि 2 करोड़ रुपये का नॉन एग्रीकल्चर जमीन है। उनके नाम 2 करोड़ की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज भी हैं। साथ ही 25 लाख का कॉर्मिशियल बिल्डिंग है।

यह भी पढ़ें- CM हाउस में आखिर उस दिन क्या हुआ था? स्वाति मालीवाल ने बताया सच, देखें वीडियो

स्कूल-कॉलेज के मालिक हैं बीजेपी नेता

अगर स्कूल और कॉलेज की बात करें तो इस मामले में भी बृजभूषण काफी अमीर हैं। उनके पास करीब 52 स्कूल और कॉलेज है। नवाबगंज में नंदिनी कॉलेज के अलावा नंदिनी नगर लॉ कॉलेज, नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, नंदिनी नगर पीजी कॉलेज, नंदिनी नगर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नंदिनी नगर टेक्निकल कैंपस फॉर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, महिला शैक्षिक प्रशिक्षण कॉलेज भी उन्हीं की संपत्ति का हिस्सा है।

वहीं, बृजभूषण सिंह ने ही गोनार्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, चंद्रभान सिंह इंटर कॉलेज और विपिन बिहारी बालिका माध्यमिक स्कूल बनवाया है। उनके पास एक होटल, एक शूटिंग रेंज और एक राष्ट्रीय कुश्ती अकादमी भी है। बृजभूषण के नाम 100 बिस्तर वाला गोनार्ड अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर भी है।

इसके शौकीन हैं बृजभूषण

बृजभूषण सिंह के पास 8 लाख की एंडेवर, 8 लाख की महिंद्रा स्कॉर्पियो है। उनकी पत्नी के नाम पर 18 लाख की टोयोटा और 20 लाख की फॉर्च्यूनर कार है। एक रॉबिन्सन आर-66 टरबाइन हेलीकॉप्टर भी है। संपत्ति और गाड़ियों के अलावा बृजभूषण सिंह के पास 5 हथियार भी है। उनके नाम पर 1 पिस्टल, 1 राइफल, 1 रैपिटर है। साथ ही 1 राइफल और 1 रैपिटर पत्नी के नाम पर है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Bihar
Bihar: नवादा में दबंगों ने मचाया कोहराम, फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर जलाए
Helicopter Service In Ayodhya
राम दर्शन के लिए काशी से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानें किराया
Abdu Rozik
Bigg Boss 16 फेम अब्दू रोजिक का टूटा रिश्ता, जानिए वजह
Malvika Bansod
मालविका का शानदार प्रदर्शन, चीन ओपन में ओलंपिक पदक विजेता को हराया
Ricky Ponting Head Coach of Punjab Kings
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग, ट्रेवर बेलिस की ली जगह
Ashwini Vaishnaw
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रिमंडल ने नए ‘चंद्रयान-4' को दी मंजूरी