उत्तर प्रदेश साल 2017 से जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागडोर अपने हाथ में ली है तबसे उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा ही बदल गई है। एक पर एक ताबड़तोड़ फैसलों से जहां राजनैतिक पार्टियां सक्ते में थीं वहीं आम जनता की खुशी का ठिकना नहीं रहा। उन्हें लगा कि हां ! अब मिला है उत्तर प्रदेश को उसका असली “नायक”।
योगी आदित्यनाथ ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तब किसी ने नहीं सोचा था कि उनके पास ऐसी नीतियां हैं जो उत्तर प्रदेश की तकदीर ही बदल कर रख देंगी। इतिहास के पन्नों को पलटकर देखें तो यह कहना अनुचित नहीं होगा कि किसी भी पार्टी का नेता जिसने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उसके पास नीतियों का ऐसा ज़खीरा था। हर कोई अपनी ढफली अपना राग अलापता रहता था। इसके अलावा वंशवाद औऱ अपनी जाति के प्रति उनका एकतरफा झुकाव होने के कारण उत्तर प्रदेश को साल दर साल उन्नति का ग्राफ अवनति में परिवर्तित हो रहा था। योगी और मोदी की पैनी नजर में उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाने की प्लानिंग 2014 से ही चल रही थी। बस इंतजार था जनता और मोदी को उस शक्स का जो इस राज्य की बागडोर संभालकर उसे उत्तम बनाने में उनकी मदद कर सके। ऐसे में 2017 का वह साल ऐतिहासिक साबित हुआ जब भाजपा पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में अपने दम खम के साथ अपने पैरों पर खड़ी हो गई और पूरी काबिलियत के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
आइए, अब आपको वो फहरिस्त से रुबरु करवाते हैं जो योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए फैसले लिए- 2017 से अब तक की योगी सरकार की चुनिंदा उपलब्धियां –
1-57 जनपदों में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय की निर्णय
2-18 जनपदों में अटल आवासीय योजना का शुभारंभ
3-बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन
4-अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद,मां पाटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद, मुजफ्फरनगर में शुक तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी
5- अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के रुप में विकसित करने हेतु 40 मेगावाट की सोलर विद्युत उत्पादन परियोजना की स्वीकृति
6-हॉट कुक्ड मील योजना को प्रदेश के आंगनबाड़ी के केंद्रों में संचालित किए जाने के संबंध में
7-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाने का फैसला
8-उत्तर प्रदेश शिक्षा आयोग का गठन
9-100 साल पुराने जेल मैनुअल में बदलाव
10-फैमिली आईडी योजना का शुभारंभ
11-विधानसभा की नियमावली में बदलाव
12-मोटो जीपी रेस का आयोजन
13-आगरा,प्रयागराज, गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू
14-उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन
15-पहली बार रामनगरी अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक
16-उत्तर प्रदेश ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023 के प्रख्यापन का प्रस्ताव स्वीकृत
17-एनसीआर की तर्ज पर एससीआरडीए का गठन
18-आकांक्षी नगर योजना की शुरुआत
19-उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का भव्य आयोजन
20-गाजियाबाद में आरआरटीएस रेल का शुभारंभ
21-जौहर विश्वविद्यालय से 41,000 वर्ग फुट जमीन वापस लिए जाने का निर्णय
22-हर जनपद में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना,सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल
23-अयोध्या में इंटरनेशनल हवाई अड्डे का शुभारंभ
योगी सरकार के यह वह कार्य हैं जो अति महत्वपूर्ण माने गए और जनता की नजर में भी स्थापित हुए। इसके अलावा ऐसे हजारों फैसले हुए जो जनता की नजर में अभी सार्वजनिक नहीं हुए हैं पर उनकी सुगबुगाहट धीरे धीरे जनता तक पहुंचेगी। जिसपर उत्तर प्रदेश की जनता स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगी कि उनका वोट व्यर्थ नहीं गया।