Minister Ranjit Singh Chautala Resign BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 4 सितंबर को जारी की। इस लिस्ट में भाजपा ने 9 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया। इसी बीच हरियाणा सरकार में मौजूदा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने टिकट न मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है। इससे सूबे की सियासत में हलचल मच गई है।
रणजीत सिंह ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं, 9 मौजूदा विधायकों का टिकट कटने की वजह से भाजपा के बीच असंतोष बढ़ गया है।
मीडिया से बात करते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, “मैं रानिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। यह मेरे क्षेत्र के लोगों का फैसला है। मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।” भाजपा ने रानिया सीट से शीशपाल कंबोज को मैदान में उतारा है।
बीजेपी द्वारा मौजूदा विधायकों को टिकट न देने का यह फैसला पार्टी के भीतर असंतोष का कारण बनता दिख रहा है। रणजीत सिंह चौटाला ने यह भी स्पष्ट किया कि वह रानियां से ही चुनाव लड़ेंगे। चाहे उसके लिए उन्हें निर्दलीय चुनाव क्यों न लड़ना पड़े।