Haryana Expressway Bus Accident: हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई, जिसके कारण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में सभी पीड़ितों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, चलती बस में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग आग पर काबू पाने में नाकाम रहे। इसके बाद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Read More: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, तीन मजदूरों की मौत, 33 घायल
मौके पर आठ लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और हरियाणा के बताए जा रहे हैं, जो शुक्रवार देर रात मथुरा-वृंदावन के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बस में सवार पीड़ितों का कहना है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिनमें बच्चें और महिलाएं भी शामिल थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दीं। लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत देर से पहुंची। तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे, जिनमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे। इसके अलावा तावडू एसडीएम संजीव कुमार, तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है और करीब दो दर्जन घायल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।