Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली समेत नोएडा और गुरुग्राम में आज यानी शुक्रवार की सुबह बादल जमकर बरसे। कुछ ही समय में दिल्ली की सड़कें बारिश के पानी से भर गईं और जलमग्न हो गईं। दिल्ली की नजफगढ़ रोड पर बारिश का पानी भरने के कारण काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा।
गुरुग्राम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बारिश के कारण सेक्टर 52 ए में बरसात का पानी भर गया। सड़को पर पानी भर जाने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम लगा रहा।
गुरुवार को भी था यही हाल
दिल्ली (Delhi-NCR) में गुरुवार को शाम हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया था। इसका ट्रैफिक पर भी काफी असर पड़ा। जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1 डिग्री नीचे था। न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस था।
कोलकाता कांड: ED ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकानों पर की रेड
सफदरजंग में शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश हुई। वहीं आया नगर में सबसे ज्यादा 53 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, रिज क्षेत्र में 16.8 एमएम, लोदी रोड में 7.8 एमएम और पालम में 7.9 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।