आप सबको अपने सोशल मीडिया और whatsup डेटा को लेकर सावधान होने की जरूरत है. आपका Whats App डाटा और आपकी Facebook पर पड़ी जानकारी लीक हो गई है. ये लीक डाटा आपका भी हो सकता है तो किसी भी तरह के लिंक पर click करने और किसी भी अनजानी कॉल को रिसीव करने से आपको बचना चाहिए.
अब तक का सबसे बड़ा सोशल मीडिया डाटा लीक होने का खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार सरकारी और गैर-सरकारी, लगभग 16.8 करोड़ अकाउंट का डाटा चोरी हुआ है. चिंता की बात ये है कि इसमें 2.55 लाख सेना के अधिकारियों का डाटा भी लीक हो गया है.
इन डाटाओं में कई तरह की जानकरिया हैं इसमें मोबाइल नंबर सहित ईमेल, आईडी, उम्र और कई तरह की जानकारी है. इस मामले में सात ब्रोकर्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने माना है कि इस चोरी किए डाटा को इन्होंने 100 से ज्यादा साइबर ठगों को बेचा है.
आरोपियों का इस कबूलनामे के बाद आप और हमे सावधान हो जाने की जरूरत है. देश में इस समय साइबर ठगी बहुत ही ज्यादा चल रही है. साइबर पुलिस अभी साइबर क्राइम को रोकने के लिए नाकाम साबित हो रही है. केस के हिसाब से साइबर पुलिस का संख्या बल काफी कम है. इन सात आरोपियों को नोएडा के एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया है और इसके बाद इन आरोपियों ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है. इसको अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक होना माना जा रहा है.