बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा का आज 69वां जन्मदिन है। रेखा ने अपनी अदा से करोड़ो फैंस का दिल जीता है। 10 अक्टूबर 1954 के दिन चेन्नई में जन्मीं रेखा ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद 1969 के दौरान बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में पहला कदम बढ़ाया और अपने लिए ऐसा रास्ता तय कर लिया, जिसकी मिसाल पूरी दुनिया देती है।
रेखा ने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘इनती गुट्टू’ से की थी। हालांकि, रेखा ने बॉलीवुड में कदम साल 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादो’ से रखा था। एक्ट्रेस का पूरा नाम रेखा गणेशन है। अपने करियर के दौरान रेखा ने ‘उमराव जान’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘खून भरी मांग’, ‘कलयुग’,’गंगा की सौगंध’, ‘लज्जा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। रेखा ने अपनी मल्टी फेस टैलेंट का परिचय देते हुए हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है। बॉलीवुड में उनकी सफलता की राह कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और लचीलेपन से बनी है। इसके अलावा, उन्हें कांजीवरम साड़ी और गजरा हेयरस्टाइल को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है। उनका अनोखा फैशन सेंस कई लोगों के लिए प्रेरणा है। अपने अभिनय कौशल के अलावा, रेखा ने अपनी फिल्मों में कुछ गानों में अपनी आवाज भी दी है। 2003 में, अनुभवी अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।