दुबई में इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन सिटी (आईएचसी) ने आज गाजा पट्टी में पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। राहत सामग्री से भरा एक विमान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिस्र के लिए उड़ान भर चुका है।
इजरायल ने गाजा पट्टी में कई जगहों पर हवाई हमला किया। इसमें दक्षिण के वे इलाके भी शामिल थे जिन्हें इजरायल ने सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया था। इससे इलाके के बीस लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों के बीच डर बढ़ गया है कि वे सुरक्षित नहीं हैं। दक्षिणी इज़राइल के शहरों में हमास के विनाशकारी हमले के जवाब में इज़राइल लगातार हमले कर रहा है।
बमबारी तब हुई जब इजराइल ने मिस्र को गाजा में सीमित मानवीय सहायता पहुंचाने की इजाजत देने पर रजामंदी जताई। गाजा के 20 लाख से ज्यादा लोगों में से ज्यादातर को खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमले में घायल सैकड़ों लोगों को गाजा के मुख्य अस्पताल ले जाया जा रहा है लेकिन वहां जरूरी सामान की दिक्कत के कारण डॉक्टरों को फर्श पर ही घायलों की सर्जरी करनी पड़ रही है। गाजा की करीब आधी आबादी यानी 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी अपने घर छोड़कर भाग गए हैं।