देश में लगातार स्ट्रीट डॉग के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। आए दिन अवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के कारण न जाने कितने लोग घायल हो गए तो कितनो की जानें चली गई है । जिनमें कई छोटे बच्चे भी शामिल है।
मामला दक्षिणी दिल्ली की एक सोसायटी का है। सोसायटी में वॉक के लिए अपने घर की सीढ़ी से उतर रही थी, इसी दौरान महिला पर 5 – 6 कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों को अपनी तरफ आते देख महिला का पैर लड़खाया और वो गिर गईं। इससे महिला के पैर में फ्रेक्चर हो जाने से महिला सर्जरी के लिए दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है। पीड़ित महिला पूर्व में एम्स के मशहूर यूरोलॉजिस्ट रहे डॉक्टर पी एन डोगरा की वाइफ हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अवारा कुत्तों की वजह से किसी को अस्पताल पहुंचना पड़ा है। अक्सर देशभर से ऐसी खबरें सामने आती रहती है कि जब अवारा कुत्तों की वजह से किसी ने किसी की जान चली जाती है। इन घटनाओं को लेकर लोगों में रोष भी देखने को मिलता रहता है।