साइबर क्राइम या ऑनलाइन ठगी दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में बढ़ती ही जा रही है. पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो ई कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर लोगों को अपने झांसे में ले लेते थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी डीमार्ट, बिग बास्केट, बिग बाजार, अमेजन जैसी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते थे और लुहावने ऑफर देते थे. ये लोगअधिक से अधिक डिस्काउंट का लालच देते थे. ये सोशल मीडिया पर जाकर अपनी फर्जी साइट और लुभावने ऑफर का प्रचार करते थे. ये लोग फेसबुक पर फर्जी खाते बनाकर, डिस्काउंट का ऐड डालकर लोगों को फंसाते थे.
इन लोगों को ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी सेंटर मॉल के सामने से गिरफ्तार किया गया है. इन ठगों के नाम विनीत कुमार निवासी गाजियाबाद, ध्रुव सोलंकी निवासी गाजियाबाद, गौरव तालान निवासी साहिबाबाद, गाजियाबाद, सलमान निवासी जीबी नगर, आशुतोष निवासी जीबी नगर, संतोष निवासी जीबी नगर हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप, चार फोन, दो डेबिड कार्ड, 11000 से ज्यादा कैश, और एक कार बरामद की है. पुलिस ने बताया कि ध्रुव सोलंकी इस गिरोह का मास्टर माइंड है, ध्रुव ने वेबसाइट बनाने का कोर्स भी किया हुआ है. ये लोग अपने लुभावने ऑफर से कस्टमरों को लुभाने के बाद एक लिंक भेजते थे जिसके माध्यम से ये कस्टमरों के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी नंबर और सारी डिटेल ले लेते थे. इसके बाद ये इन जानकारियों की मदद से कस्टमरों के पैसे अपने किसी फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे. इस तरह की ठगी आजकल जोरो पर है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरूग्राम, फरीदाबाद के क्षेत्रों के लोगों इन ठगों के आसान शिकार होते थे. पुलिस की इस कामयाबी से लोगों को जरूर राहत मिलेगी लेकिन दिल्ली एनसीआर में ऐसे मामलों की बाढ़ सी आई हुई है. पुलिस के साथ साथ जनता को भी जागरूक होना होगा.