देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के कुल 3,095 मामले सामने आए है. ये देश के लिए खतरे की घंटी है. 30 मार्च को 30,95 केस और 29 मार्च को 3016 केस, लगातार दो दिनों में कोरोना के केसों की संख्या का 3000 से ऊपर जाना कहीं ना कहीं आने वाले बड़े खतरे का इशारा कर रहा है. हम सबको अब सचेत हो जाना होगा और सरकार के साथ साथ ही हम सबको जरूरी सावधानी रखनी शुरू कर देनी चाहिए. बेमौसम बरसात होने से भी इस समय देश में खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वैसे कोरोना के लक्षण और खांसी जुकाम के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते है. इसलिए कोरोना के मरीजों की पहचान भी आसान नहीं होती.
मार्च के महीने की शुरूआत से ही कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में आए ये मामले पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 15,208 पहुंच गई है. H3N2 के मामले भी तेजी से बढ़े है. केरल में कोरोना की हालत सबसे खतरनाक है, केरल में अब 38,52 एक्टिव मामले है, इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है जहां 3016 एक्टिव केस है, पीएम मोदी के गृहराज्य में भी इस समय 2247 मामले एक्टिव है वहीं इसके बाद कर्नाटक में 1037 और देश की राजधानी दिल्ली में 932 एक्टिव केस है. ये आंकड़े डराने वाले है, कहीं देश में कोरोना की महामारी वाला दौर वापस ना आ जाए ये सोचकर ही रूह कांप जाती है. बात करे राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में गुरूवार, 30 मार्च को 295 नये मामले सामने आए है वहीं दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.48 हो गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की बात नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ इमरजेंसी बैठक भी की.