इजरायल में हमास के हमले के बाद परिस्थितियां काफी बिगड़ती जा रही हैं। युद्ध के बीच फ्लाइट रद्द होने से कई भारतीय परिवार इजराइल में रहने को बेबस हो गए हैं। भारत के मेरठ के किठौर में रहने वाला एक परिवार भी इसी वजह से वहां रहने को मजबूर हो गया है। परिवार के फंसे हुए लोगों में मोहित रंधावा अपनी पत्नी जयदीप और बेटी कीरत कौर के साथ इजराइल में फंस गया है। मोहित की पत्नी जयदीप अमरोहा के बीजेपी नेता गुरेंद्र सिंह की भतीजी हैं। मेरठ के किठौर में रहने वाला परिवार मदद की गुहार लगा रहा है।
इजराइल में फंसे मोहित रंधावा के पिता ओमवीर ने बताया कि बेटा, बहू और पोती इजराइल में फंसे हुए हैं। उन्हें डर लग रहा है क्योंकि जहां ओमवीर का परिवार फंसा है वहीं से मात्र 300 किमी. की दूरी पर जंग जारी है। ओमवीर ने आगे बताया कि उनके परिवार ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया है। जिससे वो लोग सुरक्षित रह सके।
मोहित रंधावा ने आई आई टी रुड़की से पीएचडी की है। 2020 में मोहित जुकरबर्ग यूनिवर्सिटी से पोस्ट डाक्टोरल की पढ़ाई करने के लिए इजराइल चला गया। बाद में पत्नी जयदीप और बेटी कीरत को भी अपने पास बुला लिया था। मोहित यूनिवर्सिटी में जाब करते हैं और उनकी पत्नी वहां पढ़ाई करती हैं। मोहित अपने परिवार के साथ 12 अक्टूबर को ही भारत वापस आने वाले थे। इसके बाद 15 अक्टूबर को आना तय किया था, युद्ध शुरु होने के कारण सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई और उनका परिवार फंस गया। परिवार और भारतीय दूतावास लगातार मोहित के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।
किठौर के शोल्दा गांव में मोहित रंधावा के घर में बुजुर्ग मां- बाप अकेले रहते हैं। बूढ़ी आखों को अपने परिवार के लौटने का इंतजार है। शुक्र है कि इंटरनेट सेवाए अभी तक बाधित नहीं हुई हैं जिससे बूढ़े मां बाप अपने बेटे मोहित, बहू जयदीप और पोती कीरत से वीडियो काल पर हालचाल पूछ कर मन को तसल्ली कर ले रहे हैं। मोहित ने जब बताया कि वो लोग सुरक्षित हैं पर युद्ध जारी है तो चिंता लाज़मी है। परिवार प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि जल्द से जल्द उनके परिवार को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। प्रशासन का मानना है कि यदि इस बीच युद्ध अगर बंद होता है और सेवाएं सामान्य होती हैं तो ही तमाम फंसे भारतीय वापस आ सकेंगें।